“रब तू अपना जलवा दिखा दे; उनकी ज़िन्दगी को भी अपने नूर से सजा दे; रब मेरे दिल की ये दुआ है: मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे।
शुभ रात्रि!”
Tag: fresh good night shayari whatsapp status shayari whatsapp status
Whatsapp Good Night Shayari – कोई दौलत पर नाज़ करता
“कोई दौलत पर नाज़ करता है; कोई शोहरत पर नाज़ करता है; जिसे मिलती हैं आपकी दुआएं; वो किस्मत पर नाज़ करता है।
शुभ रात्रि!”
Shubh Ratri Whatsapp Status – हो गयी है रात आसमान
“हो गयी है रात, आसमान में निकल आये सितारे; सो गए सारे पंछी, क्या खूब हैं ये नज़ारे; आप भी अब सो जाइए इस हसीन रात में; देखिये सपने प्यारे-प्यारे।
शुभ रात्रि!”
Good Night Hindi Quotes Status – दोस्त हो आप मेरे ये
“दोस्त हो आप मेरे ये बात बताना चाहता हूँ; दोस्ती का एहसास आपको दिलाना चाहता हूँ; आप तो हमारे लिए हो एक चाँद जैसे; जिसे हर रात सोने से पहले देखना चाहता हूँ।
शुभ रात्रि!”
Good Night Shayari – रात कितनी बोरिंग और वीरान
“रात कितनी बोरिंग और वीरान सी हो जाती है; जब कुछ अपने याद किये बिना ही सो जाते हैं।
शुभ रात्रि!”
Whatsapp Good Night Shayari – इस प्यारी सी रात में
“इस प्यारी सी रात में; प्यारी सी नींद से पहले; प्यारे से सपनों की आशा में; प्यारे से अपनों को, मेरी तरफ से शुभ रात्रि।
शुभ रात्रि!”
Good Night Hindi Status – सोती हुई आँखों को सलाम
“सोती हुई आँखों को सलाम हमारा; मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा; दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा; आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!”
Good Night Shayari – ये आरज़ू नहीं कि किसी
“ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाएं हम; ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम; पर दुआ है उस रब से बस एक यही; जिसको जितना याद करते हैं उसको उतना याद आये हम।
शुभ रात्रि!”
Good Night Shayari – तकिया – बेड चद्दर
तकिया – बेड चद्दर ये सब भेज दिया हे,
आराम से सो जाओ…
> GOOD NIGHT <
Good Night Hindi Status – सोचता रहा ये रातभर करवट
“सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर, जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर ।”
Shubh Ratri Whatsapp Status – रात का चाँद तुम्हें सलाम
“रात का चाँद तुम्हें सलाम करे; परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे; सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब्ब; हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
शुभ रात्रि!”
Good Night Whatsapp Shayari Status – आप जो सो गए तो
“आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा; एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा; खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना; वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।
शुभ रात्रि!”
Good Night Whatsapp Shayari Status – दुआ है कि आप की
“दुआ है कि आप की रात की अच्छी शुरुआत हो; प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो; जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी आँखें; रब्ब कर सपनों में उनसे मुलाक़ात हो।
शुभ रात्रि!”
Shubh Ratri Shayari – होंठ कह नहीं सकते जो
“होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का; शायद नज़र से वो बात हो जाये; इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का; कि शायद सपनों में आपसे मुलाक़ात हो जाये।
शुभ रात्रि!”
Good Night Hindi Quotes Status – अगर मंज़िल पानी है तो
“अगर मंज़िल पानी है तो हौंसला साथ रखना; अगर प्यार पाना है तो ऐतबार साथ रखना; और अगर हमेशा मुस्कुराना है तो सोने से पहले हमें याद रखना।
शुभ रात्रि!”