उससे बातें बड़ी कमाल की होती है
जिससे बात करने से पहले सोचना न पड़े
उससे बातें बड़ी कमाल की होती है
जिससे बात करने से पहले सोचना न पड़े
“हर नई चीज अच्छी होती है….! लेकिन… दोस्त पुराने ही अच्छे होते है.!”
आपकी दोस्ती ने हमे गम मे हसना सीखा दिया, मेरी तन्हा ज़िंदगी को जीना सीखा दिया, कैसे कहु के क्या कीमत हे तेरे साथ की, तेरे साथ ने मेरी आँखो को मुस्कुराना सीखा दिया.
““आसमान से तोड़ कर ‘सितारा’ दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझ पे खुदा ने ‘ग्रुप’ ही इतना प्यारा दिया है…””
“वो गिलास ही क्या,,, जिसमेँ दारू छूट जाये… . और वो यारी ही क्या,,, जो छोरी के कारण टूट जायें….”
“कितने अनमोल है रिशते ईस Group की जानते नही किसी को फिर भी भाई का दर्जा देते हैं.”
“दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!”
“आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ !”
“हर फूल आपको एक नया अरमान दे, सूरज की हर किरण आपको सलाम दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे ।”
“कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए..”
“खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है, याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते .!”
“पी लेते है एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी.! दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नही होती..!!”
“ऐ जिंदगी तू सच में बहुत खूबसूरत है. फिर भी तू दोस्तों के बिना अच्छी नही लगती..!!”
“एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से.. चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से, सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से.”
“जैसे रात आती है सितारे लेकर, और नींद आती है सपने लेकर, करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये, बहुत सारी खुशियाँ लेकर ।”